Saturday, 22 April 2017

मात्र एक लाख रूपए में घर उपलब्ध करा रहा हैं आदित्य वर्ल्ड सिटी @ 8130604222

आदित्य वर्ल्ड सिटी द्वारा एक आकर्षक योजना के तहत बहुत ही आसान किश्तों में प्रत्येक व्यक्ति के एक अदद घर के सपने को साकार किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट बैशाली मेट्रो स्टेशन से मात्र 15 मिनट की ड्राइविंग दूरी पर स्थित है। इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें ग्राहकों को पजेशन मिल जाने तक प्रतिमाह सात व दस हजार रूपए का भुगतान भी किया जा रहा है। जिस कारण उपभोक्ताओं में इस योजना के तहत घर बुक कराने की होड लगी हुई है। लोग हर हाल में इस योजना का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।
आदित्य वर्ल्ड सिटी द्वारा ग्राहकों को एनएच-24 पर महज 20 लाख रूपए में वन बीएचके तथा 29 लाख में टू बीएचके वाले सर्व सुविधा संपन्न घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं द्वारा मात्र 1 लाख रूपए में घर बुक कराए जा रहे हैं। जिसमें क्लब, कम्यूनिटी शाॅपिंग, स्वीमिंग पूल, एटीएम, योगा सेंटर, ब्यूटी पार्लर, गेमिंग जोन, स्कूल कैंपस इत्यादि सुविधाओं के साथ ही सौ फीसदी बिजली आपूर्ति तथा चैबीसों घंटे पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
अर्बन होम्स में उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए कंपनी ने बुकिंग के समय मात्र 5 प्रतिशत यानि कि 1 लाख रुपए का भुगतान लिए जाने का निर्णय लिया है इसमें खास बात यह है कि बुकिंग के 45 दिनों के अंदर सेल प्राइस का 90 प्रतिशत भाग भी बैंक द्वारा फाइनाॅस किया जाएगा। जिसकी 31 मार्च 2019 तक कोई ईएमआई भी नहीं ली जाएगी। इसके अलावा ग्राहको से बुकिंग के 12 महीनों के अंदर 5 प्रतिशत का शेष बचा भुगतान लिया जाएगा। उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान अर्बन होम्स के पक्ष में एकाउंट पेयी अथवा डिमांड ड्राफ्ट द्वारा किया जा सकता है।
   जिनको भी बुकिंग करानी हैं 8130604222 पर फोन करें, ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है !

No comments: